थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल:अलीगढ़ में लोगों ने नूरी होटल का वीडियो X पर किया पोस्ट, FDA की टीम ने बंद कराया होटल

अलीगढ़ में थूक कर रोटी सेंकने का मामला सामने आया है। नूरी होटल का एक कारीगर रोटियों को सेंकने से पहले उन पर थूकता है फिर उन्हें भट्टी में पकाने के लिए रखता है। आस-पास से गुजर रहे किसी शक्ख ने मौके से इसका वीडियो बना लिया। फिर इसे एक्स पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल होटल को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है। वहीं आरोपी कारीगर मौके से फरार है। टीम मौके से खाद्य पदार्थों के सैंपल ले गई है। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, जिससे कि स्वच्छता की जांच हो पाएगी। मामला सासनीगेट थाना क्षेत्र के जयगंज का है। देखें रोटी सेंकने का वीडियो एक-एक रोटी थूककर सेंक रहा था वीडियो में नूरी होटल दिखाई दे रहा है। इस होटल के बाहर 3-4 खरीददार खड़े हैं। होटल के अंदर लगी भट्टी में एक कारीगर रोटी सेंक रहा है। वो पहले हाथों से रोटी बनाता है फिर उन पर थूकता है। इसके बाद भट्टी में सेंकने के लिए लगता है। 25 सेंकेंड के वीडियो में वो दो रोटियां सेंकता दिखाई दे रहा है, और दोनों में थूकता भी है। इसी दौरान जो लोगों होटल के आगे खड़े थे, उनकी नजर उसकी करतूतों पर नहीं गई। लेकिन जो लोग थोड़ी दूर बैठे थे, उन लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त दीनानाथ यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नूरी होटल से खाने-पीने की चीजों के सैंपल लिए। साथ ही आसपास के अन्य होटल संचालकों को ये निर्देश दिए हैं कि वह होटल में काम करने वाले वर्करों पर नजर बनाकर रखें। होटल संचालक ने आरोपी को हटाया नूरी होटल के संचालक नूर अफजल ने बताया- जब हमारे होटल का वीडियो वायरल हुआ, तब हमें मामले की जानकारी हुई। इसके बाद हम ने आरोपी कारीगर तो तत्काल होटल से हटा दिया है। आरोपी का नाम शानू है। वह पिछले 6 महीने से हमारे होटल में काम कर रहा था। संचालक ने बताया- ये हमारी चौथी पीढ़ी हैं, जो यह होटल चला रहे हैं। वह अपने होटल में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पुराना है। लोंगों ने इसे अब वायरल किया है। लेकिन हम ने आरोपी कर्मचारी को तत्काल हटा दिया है। अग्रिम आदेशों तक बंद कराया होटल सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीनानाथ यादव ने बताया- सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद हमारी टीम मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर होटल से सैंपल भरे गए हैं और होटल संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर साफ-सफाई की कमी मिली है, जिसके कारण होटल को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है। ………………………. पढ़ें ये भी जरूरी खबर… तौकीर रजा का दामाद मोहसिन खान गिरफ्तार: गैराज पर चला बुलडोजर, पुलिस से की धक्का-मुक्की; करीबी का मैरिज लॉन सील बरेली बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है। मंगलवार को तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रजा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोहसिन, तौकीर रजा के बड़े भाई मन्नानी मियां का दामाद है। मन्नानी का दूसरा दामाद सपा से पार्षद ओमान रजा है, जो फरार है। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम 5 थानों की पुलिस और RAF के साथ मोहसिन के घर के पास बने उसके गैराज को तोड़ने पहुंची थी। प्रशासन की टीम का कहना है कि गैराज नगर निगम और नाले की जमीन पर बना है। वहीं, मोहसिन ने दावा किया कि उसके पास कोर्ट का स्टे है। इसी बात को लेकर मोहसिन ने पुलिस से धक्का-मुक्की की। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qm0nJuR