चेकिंग अभियान से वसूला 70 लाख जुर्माना:रायबरेली में 2000 वाहनों पर कार्रवाई, 200 कमर्शियल वाहन जब्त

रायबरेली जिले में 1 सितंबर से चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत अब तक 60 से 70 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान लगभग 2000 वाहनों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें ट्रक, बस और अन्य कॉमर्शियल गाड़ियां शामिल हैं। उप संभागीय परिवहन अधिकारी अंबुज ने बताया कि यह अभियान उप संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 1 सितंबर से 29 सितंबर तक की अवधि में यह राजस्व प्राप्त हुआ है। अभियान के दौरान लगभग 200 कॉमर्शियल वाहन, जिनमें बस और ट्रक शामिल हैं, जब्त किए गए हैं। यह अभियान 30 सितंबर को समाप्त होगा। नए अभियान की समय सीमा तय करने के लिए 1 अक्टूबर को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ बैठक की जाएगी। परिवहन विभाग उन गाड़ियों पर लगातार नजर रखता है, जो सड़कों पर ओवरलोड चलती हैं या जिनकी फिटनेस पूरी नहीं है। ऐसी गाड़ियों की एक सूची तैयार की गई है और उन पर साप्ताहिक आधार पर कार्रवाई की जाती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2Qwg6rJ