जलन के कारण सौतन ने की थी राजकुमारी की हत्या:खेत देखने के बहाने ले जाकर गला दबाया, जेठ ने दर्ज कराया था मुकदमा

गोंडा जिले में कटरा बाजार थाने की पुलिस ने 40 वर्षीय राजकुमारी हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतका की सौतन चंचल उर्फ आंचल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चंचल उर्फ आंचल ने राजकुमारी से जलन के कारण 26 सितंबर को खेत के बहाने बाहर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। राजकुमारी तब से लापता चल रही थी। जब परिजनों ने चंचल उर्फ आंचल से पूछताछ की, तो उसने गोलमोल जवाब दिए थे। मृतका राजकुमारी के जेठ गंगाराम ने कल ही चंचल उर्फ आंचल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कटरा बाजार थाने की पुलिस ने आरोपी सौतन चंचल उर्फ आंचल का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में चंचल उर्फ आंचल ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी थी। उसके पति पहली पत्नी राजकुमारी को अधिक प्यार करते थे, जिससे वह जलन महसूस करती थी। इसी जलन के कारण उसने राजकुमारी को रास्ते से हटाने का फैसला किया। चंचल ने स्वीकार किया कि उसने ही राजकुमारी को खेत के बहाने ले जाकर गला दबाकर हत्या की थी। घर वालों की पूछताछ पर उसने शक से बचने के लिए घुमा-फिराकर जवाब दिए थे। गुलामपुरवा चौदहा मेटुकहा गांव के खुरभुर ने दो शादियां की हैं, पहली पत्नी राजकुमारी और दूसरी चंचल उर्फ आंचल। दूसरी शादी के बाद से ही चंचल उर्फ आंचल राजकुमारी से लगातार जलन रखती थी और उनके बीच कई बार विवाद भी हुआ था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nIAbaG3