नगर निगम को RAF ने दिया 11 साल का गृहकर:मेरठ में 9.86 करोड़ की रकम का किया एक मुश्त भुगतान, लंबे समय से चल रहा था पत्राचार

मेरठ नगर निगम को हाउस टैक्स वसूली के मामले में बड़ी राहत मिली है। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने 11 वर्षों का लंबित गृहकर अदा करते हुए निगम को एकमुश्त 9.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह भुगतान वर्ष 2014 से 2025 तक की अवधि के लिए किया गया है, जिससे निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिली है। भुगतान के लिए लंबे समय तक चला पत्राचार नगर निगम लंबे समय से हाउस टैक्स वसूली में पिछड़ रहा था। कई सरकारी और अर्धसरकारी संस्थाओं द्वारा टैक्स का भुगतान न करने के कारण निगम की आय पर लगातार असर पड़ रहा था। ऐसे में आरएएफ द्वारा किया गया यह भुगतान नगर निगम के लिए किसी राहत से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि हाउस टैक्स को लेकर निगम और आरएएफ के बीच पिछले कई महीनों से लगातार पत्राचार चल रहा था। अन्य विभागों को भी होना पड़ेगा गंभीर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम ने कहा कि आरएएफ के इस कदम से अन्य विभागों और संस्थानों को भी गृहकर भुगतान के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “यदि बड़े संस्थान और विभाग समय पर हाउस टैक्स जमा करें, तो निगम की आय में बड़ी वृद्धि संभव है। इससे शहर के विकास कार्यों को और गति मिल सकेगी।” वहीं अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव ने बताया कि निगम की ओर से लगातार पत्राचार के बाद आरएएफ के अधिकारियों से सहमति बनी और उन्होंने बकाया राशि का पूरा भुगतान कर दिया। आरएएफ से मिले इस भुगतान से न केवल निगम की वित्तीय रिपोर्ट में सुधार होगा, बल्कि राज्य स्तर पर उसकी रैंकिंग पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह उदाहरण अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cKBG1dM