शाह फ़ैज पब्लिक स्कूल ने जीते दो पदक:नेशनल जूनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खुशी ने 60 किग्रा भारवर्ग में जीता रजत पदक
गाजीपुर में हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में शाह फ़ैज पब्लिक स्कूल, गाजीपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 22 से 27 सितंबर तक चले। इस आयोजन में देशभर से लगभग 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शाह फ़ैज पब्लिक स्कूल की खुशी यादव ने फुल कॉन्टैक्ट 60 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता। जबकि अर्पिता कुमारी ने फुल कॉन्टैक्ट 56 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इन खिलाड़ियों ने अपने जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया। कोच एवं नेशनल रेफरी देवेंद्र प्रजापति और टीम मैनेजर आमना उबैद के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता प्राप्त की। विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी, निदेशिका डॉ. मीना अदहमी और प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने कोच तथा पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yHpNcbw
Leave a Reply