हापुड़ में थाना प्रभारियों ने किया कन्या पूजन:दुर्गा अष्टमी पर बच्चियों को भोजन कराया, उपहार दिए
हापुड़ में नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा अष्टमी के अवसर पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह और देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने कन्या पूजन का आयोजन किया। दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने आवास पर यह कार्यक्रम किया। इस दौरान अधिकारियों ने कन्याओं के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद बच्चियों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। भोजन के बाद कन्याओं को आकर्षक उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम समाप्त होने पर बच्चों को थाने की गाड़ी से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। इस आयोजन में थाने का समस्त स्टाफ भी शामिल रहा, जिसने कन्या पूजन में सहयोग किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D64erVN
Leave a Reply