कासगंज में एक दिन की डीएम बनीं क्रिस्टी मौर्य:डीएम कार्यालय में बैठकर सुनी फरियादियों की समस्याएं
कासगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा-11वीं की छात्रा क्रिस्टी मौर्या को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। एनआर पब्लिक स्कूल की छात्रा क्रिस्टी मौर्या ने इस दौरान डीएम कार्यालय आए लोगों की शिकायतें सुनीं। उनके सामने एक जमीनी विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र आया, जिस पर उन्होंने सदर एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। क्रिस्टी ने एक ज्ञापन भी स्वीकार किया। यह पहल मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई थी। क्रिस्टी मौर्या कक्षा 10 की टॉपर रह चुकी हैं। जहां उन्होंने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। तक एक दिन की डीएम बनी छात्रा पीड़ितों की समस्या सुन रही थी। तो जिले के डीएम प्रणय सिंह भी छात्रा के पास बैठे थे। जो छात्रा को डीएम के कामकाज के बारे में जानकारी दे रहे थे। डीएम का क्या काम होता है। काम को कैसे किया जाता है। इसके बारे में भी जिले के डीएम प्रणय सिंह ने छात्रा को जानकारी दी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Ru1cgY
Leave a Reply