जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को फायदा:यूपी वैश्य व्यापारी महासभा ने गिनाए लाभ, त्योहारों पर लोगों में खुशी
केंद्र सरकार ने 295 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की है या उन्हें हटा दिया है। इस फैसले से आम जनता में खुशी का माहौल है, खासकर आगामी त्योहारों को देखते हुए। व्यापारिक समाज ने इस कदम का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है। यूपी वैश्य व्यापारी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने व्यापारियों से अपील की कि वे जीएसटी दरों में कमी का लाभ तुरंत आम जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ खड़े हैं और आश्वासन दिया कि वे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर तथा अधिक बिक्री करके जीएसटी कमी से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई में सहयोग करेंगे। पारुल गुप्ता ने बताया कि व्यापारी महिलाओं में जीएसटी दरों में कमी को लेकर विशेष उत्साह है। उनके अनुसार, इस कमी से त्योहारों के दौरान घरों में खुशी का माहौल है। सदर विधायक योगेश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से अपील की कि वे घटी हुई जीएसटी दरों का समर्थन करें और अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सरकार को होने वाले संभावित राजस्व नुकसान की भरपाई में सहयोग करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ku2i8HE
Leave a Reply