सिटी रिपोर्टर | गोपालगंज शनिवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन व्रतियों ने नहाय-खाय के साथ इस पर्व को शुरू कर दिया है। रविवार को व्रत के दूसरे दिन निर्जला उपवास कर रात में रसियाव-रोटी के साथ खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे और अगले दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे। शहर व बाजारों में छठी मइया के गीतों से भक्ति की बयार बहने लगी है। महापर्व छठ को लेकर बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग भगवान भास्कर की पूजा अर्चना के लिए जरूरी सामग्रियों की खरीदारी के लिए जुटे हुए हैं। महंगाई की मार को भूलते हुए लोक पूजन सामग्री की खरीदारी में काफी व्यस्त है। मंगलवार पूरे दिन जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी हुई और व्रतियों के साथ उनका परिवार भी सूप- दौरा व दीया सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर काफी व्यस्त रहे। खरीदारी को ले देर शाम तक बाजारों में भीड़ रही। जिन घरों में छठ पूजा का आयोजन हो रहा है उन घरों में उल्लास पूर्ण वातावरण बना हुआ है। दूर के रिश्ते नातेदार भी इस महापर्व में शामिल होने के लिए आ चुके हैं। बाजार में कद्दू की बिक्री खूब हुई।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply