छात्राएं एक दिन की DM, CDO, ADM बनीं:शाहजहांपुर में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

शाहजहांपुर में छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (DM), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और अपर जिलाधिकारी (ADM) बनाया गया। इन छात्राओं ने अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एक छात्रा एडीएम ने सुनवाई के दौरान कुछ फरियादियों से आदेश की प्रति भी माँगी। इस पहल से छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। निगोही क्षेत्र की इंटर की छात्रा अंजलि को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। उन्हें बाकायदा डीएम की कुर्सी पर बैठाया गया, जहाँ उनके पास विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी पहुँचे। अंजलि ने प्रार्थना पत्रों को पढ़ने के बाद समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान वास्तविक डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी उनके आसपास मौजूद रहे। इसी तरह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने भी एक छात्रा को अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन का सीडीओ बनाया। छात्रा ने फरियादियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा, जिसके बाद सीडीओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने निगोही की इंटर की छात्रा शिखा को एक दिन का एडीएम बनने का अवसर दिया। शिखा ने एडीएम की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों से बातचीत की और अधिकारियों की तरह कार्य किया। शिखा ने कहा कि अधिकारी बनने के लिए पढ़ाई बहुत ज़रूरी है। एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि शिखा ने एडीएम के रूप में फरियादियों की सुनवाई की और समस्याओं का समाधान कराकर तत्काल अवगत कराने के निर्देश भी दिए। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को प्रशासनिक प्रक्रिया से परिचित कराना और उन्हें प्रेरित करना था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZPNYCGF