ज्वेलरी शोरूम से 6 लाख का हार चोरी:ग्राहक बनकर आई महिला ने की वारदात, CCTV में कैद
बुलंदशहर में नगर कोतवाली क्षेत्र के डीएम रोड स्थित पंडित ज्वैलर्स से एक महिला ने लगभग छह लाख रुपये का सोने का हार चुरा लिया। महिला ग्राहक बनकर शोरूम में आई थी और चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना 26 सितंबर की शाम को हुई, जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हुआ। पीड़ित ज्वेलर ने अज्ञात महिला और उसके साथी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पंडित ज्वैलर्स के संचालक गौरव गौड़ ने बताया कि 26 सितंबर की शाम करीब 5 बजे एक महिला और एक पुरुष उनके शोरूम में ग्राहक बनकर आए। उन्होंने गले के हार दिखाने को कहा। कर्मचारियों ने उन्हें तीन से चार डिज़ाइनर सेट दिखाए। आरोप है कि इसी दौरान महिला ने मौका पाकर एक सोने का हार अपनी साड़ी में छिपा लिया। कुछ देर बाद दोनों ने डिज़ाइन पसंद न आने का बहाना बनाया और शोरूम से चले गए। गौरव गौड़ के अनुसार, शोरूम बंद करते समय जब ज्वैलरी स्टॉक का मिलान किया गया, तो एक सोने का सेट कम पाया गया। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें महिला को हार चुराते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। चोरी हुए सेट का वजन करीब 57 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत छह लाख रुपये से अधिक है। फुटेज में महिला और उसका साथी शोरूम से निकलने के बाद कालाआम चौराहे की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ज्वेलरी की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिला और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाल ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fleXiZB
Leave a Reply