हापुड़ कमोडिटी लिमिटेड के चेयरमैन बने ललित अग्रवाल:सुरेश जिंदल चुने गए मैनेजिंग डायरेक्टर, कंपनी नई रणनीतियों पर करेगी काम
हापुड़ कमोडिटी लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक कंपनी के चंडी रोड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नई कार्यकारिणी का चुनाव भी हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से ललित अग्रवाल को चेयरमैन चुना गया। सुरेश जिंदल को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया। दिनेश सिंघल, मनीष गर्ग और सुभाष सिंघल को डायरेक्टर बनाया गया। बैठक का संचालन कंपनी के सचिव महिपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ दिनेश मित्तल और कंपनी सेक्रेटरी हरीश नित्यानंद भी उपस्थित रहे। शेयरधारकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया, जिसमें वित्तीय मजबूती और व्यापारिक विस्तार पर सकारात्मक चर्चा हुई। निदेशकों ने बताया कि आगामी वर्ष में कंपनी नई योजनाओं और निवेश के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेगी। शेयरधारकों ने कंपनी की पारदर्शिता और विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। चेयरमैन ललित अग्रवाल ने कहा कि शेयरधारकों के विश्वास और सहयोग से कंपनी लगातार प्रगति कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हापुड़ कमोडिटी लिमिटेड भविष्य में व्यापार और सेवा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेगी। मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश जिंदल ने बताया कि कंपनी आधुनिक व्यापारिक आवश्यकताओं के अनुरूप नई रणनीतियों पर कार्य करेगी। जिससे सभी निवेशकों को अधिकतम लाभ मिल सके। उपस्थित सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और कंपनी की भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/smUWebh
Leave a Reply