बस्ती में अपहरण का आरोपी मुठभेड़ में घायल:दो बच्चियों का अपहरण करने वालों को संरक्षण दिया, पुलिस टीम पर फायरिंग की

बस्ती में मंगलवार दोपहर पुलिस मुठभेड़ में अपहरण का आरोपी भानु प्रताप घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट स्थित चांदमारी के पास हुई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जिले में हाल ही में दो बच्चियों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए थे। जांच में सामने आया कि भानु प्रताप ने इन अपहरणकर्ताओं को संरक्षण दिया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थी। एसपी के अनुसार, मंगलवार को जब पुलिस टीम ने चांदमारी क्षेत्र में भानु प्रताप को घेरने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भानु प्रताप घायल हो गया। गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल अभियुक्त भानु प्रताप मुंडेरवा क्षेत्र का निवासी बताया गया है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अपहरण कांड के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oegmfy6