मेरठ में तैयार हुई मंडल स्तरीय बास्केटबॉल टीम:अलग अलग जिलों से आई टीमों के मैच कराकर प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ी
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में मंगलवार को मंडल स्तरीय सीनियर बालिका वर्ग के बास्केटबॉल का ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर की टीमों ने पहुंच कर प्रतिभाग किया। हाल ही में जिला स्तरीय टीम भी ट्रायल के आधार पर ही तैयार की गई थी। प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन स्टेडियम के कोच ओमकार सिंह ने बताया कि सभी जिलों से आई टीमों के आपस में मैच कराए जा रहे हैं। मैच में जिन खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहेगा उनको मंडल स्तरीय टीम के लिए चुना जाएगा। 12 खिलाड़ियों का चयन मेरठ मंडल की टीम के लिए किया जाएगा। 5 सितंबर से होगी स्टेट चैंपियनशिप स्टेट चैंपियनशिप सीनियर बालिका वर्ग भी कैलाश प्रकाश स्टेडियम में ही आयोजित की जाएगी। इसमे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग मंडलों से 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में इनमें से एक टीम विजेता के रूप में चुनी जाएगी। छुपी प्रतिभा आती है सामने कोच ओमकार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता खिलाड़ी के जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को पहचान पाता है और यह साबित करता है कि अगर आप किसी कार्य में मेहनत करते हैं तो उसमे आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V35MKNQ
Leave a Reply