गाजीपुर में मिशन शक्ति के तहत 51 कन्याओं का पूजन:नवरात्रि अष्टमी पर भोजन कराया, स्टेशनरी किट और फल बांटे

गाजीपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नवरात्रि की अष्टमी पर जिला प्रशासन ने कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 51 कन्याओं का पूजन किया गया, जिसके बाद उन्हें भोजन कराया गया। दक्षिणा स्वरूप स्टेशनरी किट और फल भी भेंट किए गए। यह आयोजन जिला महिला कल्याण विभाग की देखरेख में बाल विकास पुष्टाहार विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नेहा राय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत नवरात्रि अष्टमी पर कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन, भोजन और दक्षिणा देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान एवं कल्याण के लिए राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिला प्रवेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस आयोजन में कन्याओं को स्टेशनरी और फल भी दिए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और पोषण से जुड़े विभागों की सक्रिय भागीदारी का उद्देश्य बालिकाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं का लाभ मिलता रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6DTCvAk