झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार:आकाशीय बिजली गिरने से ठठिया का प्राचीन मंदिर क्षतिग्रस्त; तालग्राम में ग्रामीण की मौत
कन्नौज में मंगलवार दोपहर झमाझम बारिश हुई। यहां काले बादल छा गए, जिस कारण दिन में भी अंधेरा जैसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से छिबरामऊ में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ठठिया में प्राचीन देवी मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। पिछले कुछ दिनों से तापमान के तेवरों से लोग बेहाल थे। दोपहर में चिलचिलाती धूप और सुबह-शाम उमस वाले मौसम से लोग परेशान नजर आ रहे थे। लेकिन मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते झमाझम बारिश होने लग गई। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। यहां करीब डेढ़ घण्टे तक जमकर बारिश हुई। जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार को बारिश के बाद दोपहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया। यही वजह है कि गर्मी और उमस से लोगों ने राहत महसूस की। ग्रामीण की मौत, मन्दिर क्षतिग्रस्त बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तालग्राम थाना क्षेत्र के बेरियननगला गांव निवासी 50 वर्षीय बीरेंद्र की मौत हो गई। वह बारिश में भीगने से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक से आकाशीय बिजली गई गई। इसी तरह ठठिया की मुख्य बाजार में बना प्राचीन दुर्गा मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया। मन्दिर के गुम्बद पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे कुछ हिस्सा टूट कर जमीन पर बिखर गया। इससे बाजार में हड़कम्प मच गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TEstuFG
Leave a Reply