बदायूं में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, 5 साल पहले हुई थी शादी, फरार हुए आरोपी

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना अलापुर थाना क्षेत्र के पतसा गांव की है। यहां के निवासी दीपक चौहान की 28 वर्षीय पत्नी रिंकी की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी रिंकी के भाई संजीव सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी 2020 में दीपक चौहान से की थी। शादी के समय भी दहेज को लेकर विवाद हुआ था। संजीव के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर रिंकी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। संजीव ने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना के चलते उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर रिंकी की हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि दिखावा करने के लिए ससुराल वाले रिंकी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मचारियों ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दीपक और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/13hcKeD