वक्फ निरीक्षक राम सुमेर रिश्वत लेते गिरफ्तार:कानपुर एंटी करप्शन टीम ने इटावा में की कार्रवाई
इटावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वक्फ निरीक्षक राम सुमेर को कानपुर एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वक्फ निरीक्षक पर आरोप है कि एक वक्फ के मकान पर कोठरी निर्माण परमिशन के लिए दस हजार रुपए की माग की गई थी। पीड़ित ने मंगलवार सुबह विकास भवन में स्थित कैंटीन पर जाकर जैसे ही दस हजार की रिश्वत वक्फ निरीक्षक रामसुमेर को दी वैसे कानपुर एंटी करप्शन टीम ने निरीक्षक को धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम आरोपी रामसुमेर को थाना सिविल लाइन ले गई, जहां एंटी करप्शन टीम आगे की विधिक कार्रवाई में लगी हुई है। पीड़ित कल्लू ने बताया कि मेरे ससुर वक्फ के मकान में रहते थे, जिसकी छत टूट गई थी, उसी कोठरी के ऊपर लेंटर पड़ना था उसी निर्माण कार्य के लिए परमिशन मांगी गई थी, जिसके एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ykasFgL
Leave a Reply