अमेरिकी H-1B वीजा महंगा, दुनियाभर के पेशेवरों को Canada क्यों बुला रहे PM Mark Carney?
हाल ही में, अमेरिका ने H-1B वीजा शुल्क को बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (लगभग ₹88 लाख) कर दिया है, जिससे अमेरिका में नौकरी की तलाश कर रहे लाखों पेशेवर, खासकर भारतीय, प्रभावित हुए हैं. इस फैसले से अमेरिका में तकनीकी प्रतिभा की कमी होने की आशंका है और उसे घाटे का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति का लाभ पड़ोसी देश कनाडा उठा रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ऐलान किया है कि वे उन विदेशी श्रमिकों को अपने देश में आमंत्रित करेंगे जिनका अमेरिका जाने का प्लान बढ़ी हुई वीजा फीस के कारण प्रभावित हुआ है. कनाडा का लक्ष्य है कि इन कुशल टेक वर्कर्स को आकर्षित कर वह अपने देश के उद्योग को मजबूत करे. कार्नी ने इसे कनाडा के लिए एक अवसर बताया है, क्योंकि ये लोग कुशल और उद्यमी हैं. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lGhW32t
Leave a Reply