TV9 Festival Of India 2025: हो जाइए तैयार…’फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में धमाल मचाएंगे डीजे D’ARK, जानें टाइमिंग और टिकट से जुड़ी हर डिटेल
TV9 Festival Of India 2025 : टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज हो गया है. 28 सितंबर को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस ग्रैंड इवेंट का पहला दिन था. जिसमें बॉलीवुड की मशहूर सिंगिंग जोड़ी सचेत-परंपरा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. इस म्यूजिकल नाइट में दिल्ली वालों ने खूब एंजॉय किया था. लाइव कॉन्सर्ट के अलावा लजीज खाने का स्वाद, शॉपिंग, कलाकारों द्वारा धुनुची नृत्य देखने लायक हैं. आज इस इवेंट का तीसरा दिन है और इसे यादगार बनाने के लिए फेमस डीजे D’ARK परफॉर्मेंस देंगे.
5 दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में डीजे नाइट के अलावा भी बहुत कुछ खास है. 30 सितंबर को भी डांडिया नाइट, डीजे की बीट्स के साथ ही दिल्ली वालों को यहां हर चीज मिलने वाली है. ऑडियंस तो इस इवेंट के लिए उत्साहित है ही. डीजे D’ARK भी इस टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड है. अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए इससे जुड़ी हर डिटेल.
डीजे D’ARK देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस
डीजे D’ARK बॉलीवुड के टॉप डीजे में से एक हैं. वो अपने चार्ट बस्टर म्यूजिक और रीमिक्स के लिए जाने जाते हैं. D’ARK ने अपने मौलिक ट्रैक, चार्ट-टॉपिंग रीमिक्स और लाइव इंस्ट्रूमेंट्स वाले शानदार डीजे सेट के साथ दुनिया भर में अपने फैंस बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि म्यूजिक को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया है.
परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटेड हैं डीजे D’ARK
डीजे D’ARK पहली बार ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का हिस्सा बन रहे हैं, जिसके लिए वो बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- ‘मैं टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. दिल्ली वालों के सामने लाइव परफॉर्म करने के लिए मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है. डिस्को डांडिया नाइट में इतना धमाल मचाएंगे कि ये रात आप सभी के लिए यादगार बन जाएगी. तो दिल्ली वालों हो जाओ तैयार….मेरे साथ थिरकने के लिए’.
इतने बजे से शुरू होगा शो
‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ के तीसरे दिन डिस्को डांडिया नाइट में दिल्ली वालों को थिरकाने के लिए डीजे D’ARK स्टेज पर उतरने वाले हैं. उनका शो शाम को 7 बजे से स्टार्ट होगा और रात 10 बजे तक चलने वाला है. जिसमें गरबा खेला जाएगा, बॉलीवुड बीट्स बजेंगी और माहौल को और रॉकिंग बनाने के लिए डीजे D’ARK रीमिक्स का तड़का भी लगाएंगे.
फेस्टिवल के तीसरे दिन क्या-क्या होगा खास
पूजा स्टार्ट : 10.00 AM
पुष्पांजलि: 11.30 AM
भोग निवेदन : 12: 00 PM
सन्धि पूजा : 1.21 PM To 2.09 PM
संध्या आरती : 8: 00 PM
तेजी से बिक रही टिकट
‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ के टिकट तेजी से बिक रहे हैं. अगर आप भी डीजे D’ARK की बीट्स पर थिरकना चाहते हैं तो ये तुरंत टिकट बुक करें. आप बुक माय शो की वेबसाइट Book My Show पर जाकर अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं. समय कम बचा है ऐसे में टिकट सोल्ड आउट होने से पहले फटाफट अपनी टिकट बुक कर लें.
ये भी पढ़ें: TV9 Festival Of India: दिल्ली में टीवी9 फेस्ट की धूमपैर रखने तक की नहीं जगह, डीजे बीट्स पर जमकर झूमे लोग
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fPCwrWT
Leave a Reply