‘चमकी’ देखने के लिए खुल गई टिकट विंडो:आगरा में शरद पूर्णिमा पर रात में पर्यटक देखेंगे ताजमहल, 400 टिकटों के लिए बुकिंग शुरू

आगरा में ताजमहल को चांदनी रात में देखने के लिए बुकिंग विंडो खोल दी गई है। 6-7 अक्टूबर की शरद पूर्णिमा है। इस दौरान खास तौर से ASI नाइट व्यू स्कीम के तहत अक्तूबर महीने के टिकटों की बुकिंग के लिए विंडो खोल दी है। नाइट व्यू के निर्धारित 400 में से आधी से ज्यादा सीटें सोमवार को ही बुक हो गईं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI हर पूर्णिमा पर पांच दिन मून लाइट में पर्यटकों के लिए ताजमहल खोलता है। आमतौर पर हर पूर्णिमा पर ताजमहल देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन शरद पूर्णिमा पर क्रेज ज्यादा रहता है। इस साल शरद पूर्णिमा पर ताजमहल को चांदनी रात में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई हैं। पर्यटकों को वीडियो प्लेटफॉर्म से ताजमहल का मून लाइट में दीदार कराया जाएगा। इस साल 5 ले 9 अक्टूबर तक नाइट व्यू स्कीम में ताजमहल दिखाया जाएगा। पिछले साल 400 टिकटें पूरी तरह से बुक हो गईं थीं। ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
ताजमहल नाइट व्यू के टिकटों की बुकिंग के लिए एएसआई की आधिकारिक वेबसाइट asi.payumoney.com पर या www.asiagracircle.in से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। रात आठ से 12 बजे के बीच 8 स्लॉट में आधे-आधे घंटे के लिए 50-50 लोगों की बुकिंग होती है। यह होते हैं नियम यह है नाइट व्यू स्कीम में टिकट फीस
भारतीय (व्यस्क):रु0 510/-
विदेशी (व्यस्क) :रु0 750/-
बच्चे (3 बर्ष से 15 बर्ष तक) : रु0 500/- इसे कहते हैं चमकी भी
चांदनी रात में जब ताजमहल की संगमरमरी इमारत पर चांद की किरणें पड़ती हैं तो ताजमहल पर जड़े पत्थर (सेमी प्रीसियस और प्रीसियस स्टोन) चमकते हैं। जिससे कभी-कभी एकदम से चमक आती है, इसे ही ‘चमकी’ कहते हैं। ताजमहल की ‘चमकी’ देखने इन पांच दिन में देशी-विदेशी पर्यटक खूब आते हैं। यमुना किनारे मेहताब बाग के पास एडीए का ताज व्यू प्वॉइंट हैं जहां से 50 रुपये की टिकट पर पर्यटक ताजमहल को मून लाइट में निहार सकते हैं। इसके लिए एडवांस में टिकट भी बुक नहीं करनी होती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HiyMc3Q