कन्नौज में नवरात्र अष्टमी पर कन्या भोज:मोहल्लों में नहीं मिलीं कन्याएं, भक्तों ने मंदिरों में कराया भोजन, हवन-पूजन भी हुआ
कन्नौज में नवरात्र की अष्टमी पर कन्या भोज और हवन-पूजन किया गया। मोहल्लों में कन्याएं ढूढ़ने से भी नहीं मिलीं तो देवी भक्तों ने मंदिर पहुंच कर कन्याओं को भोज कराया। यहां पहले से छोटी-छोटी बच्चियां मौजूद थीं। जिन्हें भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि व्रत का अंतिम दिन होता है। ऐसे में इस दिन देवी भक्त घरों और मंदिरों में पूजा कर कन्याओं को भोजन कराते हैं। हालांकि दिन पर दिन मोहल्लों में कन्याओं का मिलना कम होता जा रहा है। ढूढ़ने से भी कन्याएं न मिल पाने पर लोग देवी मंदिरों में भोजन और प्रसाद लेकर पहुंचने लग गए। मंगलवार को माता फूलमती मन्दिर, सिंहवाहिनी मन्दिर, क्षेमकली देवी मंदिर और काली दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी। माता रानी के दर्शन पर पूजन किया और फिर मन्दिर परिसर में मौजूद कन्याओं को भोजन कराया व दक्षिणा दी। घरों में भी हवन-पूजन किए गए। सुबह से ही देवी मंदिरों में घण्टे-घड़ियालों की गूंज सुनाई देने लग गई। दर्शन करने को श्रद्धालुओं को लाइन लगानी पड़ी। जिसमें महिलाओं की खासी तादात रही। भीड़ को देखते हुए मन्दिर परिसर में प्रसाद, फूल और खिलौनों की दुकानें सज गईं। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से महिला और पुरूष पुलिस कर्मी भी मुस्तैद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tZ8iETL
Leave a Reply