हाथरस में तेज बारिश, जलभराव और बिजली गुल:तापमान में गिरावट, दुर्गाअष्टमी पर श्रद्धालुओं ने झेली परेशानी

हाथरस में मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में घने बादल छाने के बाद तेज बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अभी तक 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते चामड़ गेट, मोहनगंज, जलेसर रोड, सीयल खेड़ा, नाई का नगला, लाला का नगला, रमनपुर और तर्फारा रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया। बाजारों में नालियों के ओवरफ्लो से पानी सड़क तक आ गया, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी हुई। जिन इलाकों में जलभराव नहीं हुआ, वहां कीचड़ फैलने से फिसलन और गंदगी बढ़ गई। बिजली आपूर्ति बाधित बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर विद्युत लाइनों में फॉल्ट आने से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जलभराव और बिजली कटौती के कारण लोगों का दैनिक कामकाज प्रभावित हुआ। दुकानदारों, विद्यार्थियों और मंदिरों में जाने वाले भक्तों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। तापमान में गिरावट से मिली राहत बारिश के कारण शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस मापा गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव ने मुख्य बाजारों में परेशानी बढ़ा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के अधिकांश इलाकों में जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UdCsfLM