कौशल केंद्र पर अनियमितता, छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप:अभाविप ने फर्जी सर्टिफिकेट, दुर्व्यवहार को लेकर सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने रॉबर्ट्सगंज स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र (महिंद्रा स्किल सेंटर) में शैक्षिक अनियमितताओं और विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की। अभाविप सौपे पत्र में बताया कि संस्थान में संचालित डाटा एंट्री और ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि तीन माह है, लेकिन छात्रों से जबरन एक वर्ष में कोर्स पूरा कराया गया। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को छह महीने तक प्रमाण पत्र के लिए परेशान किया गया, जिसके बाद उन्हें अमान्य प्रोविजनल प्रमाण पत्र दिए गए। जब छात्रों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के बारे में संस्थान प्रबंधन से पूछा, तो उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की गई। संस्थान के शाखा प्रबंधक अभिषेक मिश्रा पर व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर स्टेटस लगाने का भी आरोप है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें पुलिस बल के द्वारा संस्थान से भगाया गया और प्रबंधक अभिषेक मिश्रा ने उनके चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रबंधक की पत्नी, जो संस्थान की कर्मचारी नहीं हैं, और कुछ अन्य बाहरी व्यक्तियों द्वारा भी विद्यार्थियों को डराने-धमकाने का आरोप है। अभाविप ने यह भी बताया कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अभद्र व अश्लील गानों की अनुमति नहीं होती, लेकिन संस्थान के मैनेजर ने इसकी अनुमति दी और संस्थान में नृत्य का आयोजन किया गया। पीड़ित विद्यार्थियों ने अभाविप कार्यकर्ताओं को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद अभाविप ने क्षेत्राधिकारी सदर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, पूर्व जिला संयोजक मृगांक दुबे, नगर सह मंत्री धर्मेश पांडेय, राज सिंह, अलका कुमारी, सुर्याश चतुर्वेदी, प्रियांक, आलोक, उत्तम, राजवीर आदि छात्र मौजूद रहें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IlBFkfC
Leave a Reply