विशेष अभियान में 375 वाहनों के चालान:महिला सुरक्षा व सड़क नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

सोनभद्र पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 375 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर चलाए गए इस अभियान में ब्लैक फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर, सीट बेल्ट न पहनने और अन्य यातायात उल्लंघनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कुल चालानों में 15 ब्लैक फिल्म, 3 मॉडिफाइड साइलेंसर और 2 सीट बेल्ट न पहनने के मामले शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, फॉल्टी नंबर प्लेट और स्टंटबाजी जैसे अन्य 355 यातायात उल्लंघनों पर भी चालान किए गए। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक यातायात ने अपर पुलिस अधीक्षक (मु0) अनिल कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। जनपद पुलिस ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4un6PJo