लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर युवक से ठगी:झांसा देकर 4.55 लाख रुपए जमा करवाए, कंपनी ऑफिस बंद कर हुए फरार
लखनऊ में गोमती नगर स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी पर अयोध्या निवासी युवक से प्लॉट दिलाने के नाम पर 4.55 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। कोर्ट के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। 2013 में बुक कराया था प्लॉट, अब तक नहीं मिली जमीन अयोध्या हैदरगंज निवासी पीड़ित राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 13 अगस्त 2013 को उन्होंने आर.आर. सन्स इन्फ्रालैण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रखर सिटी-2 योजना (नई जेल के पीछे) में 2000 वर्गफुट का प्लॉट बुक कराया था। प्लॉट की कीमत ₹6.80 लाख तय हुई थी। राकेश ने ₹26,000 डाउन पेमेंट और ₹15,000 की पहली किश्त दी थी। इसके बाद वह हर माह ₹9,000 की किश्तें कंपनी के ICICI बैंक खाते में जमा करता रहा। प्लॉट की जगह मिला ठगी का जाल पीड़ित के मुताबिक, कुल ₹4.55 लाख देने के बाद भी न तो उसे प्लॉट मिला, न ही रजिस्ट्री कराई गई। जब वह साइट पर पहुंचा तो वहां कोई काम नहीं हो रहा था। कंपनी मालिक आशीष श्रीवास्तव और कर्मचारी टालमटोल करने लगे। कुछ समय बाद सभी के मोबाइल बंद हो गए। जब राकेश कंपनी के गोमती नगर स्थित कार्यालय पहुंचा, तो वहां ताला लगा मिला। आसपास पूछने पर पता चला कि कंपनी ऑफिस बंद कर भाग गई है। थाने से मिली निराशा, कोर्ट में लगाई गुहार राकेश ने 8 मई 2025 को थाना गोमती नगर में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर 19 मई को पुलिस अफसरों को स्पीड पोस्ट से शिकायत भेजी, लेकिन वहां भी कार्रवाई नहीं हुई। 31 मई को कोर्ट में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G63i0a8
Leave a Reply