अयाना सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ शिविर:महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड सुविधा की लगाई मांग, विधायक और डिप्टी सीएमओ ने किया उद्घाटन

औरैया के अयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सदर विधायक गुड़िया कठेरिया और डिप्टी सीएमओ डॉ. संत कुमार ने किया। दिनभर चले इस शिविर में कुल 455 लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर में सीबीसी, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी जैसी सामान्य जांचें की गईं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच भी की गई। विधायक ने ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान के तहत 15 टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान की। महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड सुविधा की लगाई मांग बीहड़ पट्टी के गांवों जैसे असेवा, असेवटा, जुहीखा और बीझलपुर से आईं महिलाओं ने विधायक से कहा कि उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए 50 किलोमीटर दूर चिचौली मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। इस प्रक्रिया में पूरा दिन लग जाता है और कई बार सुविधा नहीं मिल पाती।
विधायक ने दिया जल्द मशीन लगाने का आश्वासन सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बताया कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है और सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि सीएचसी अयाना में एक्स-रे की सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है। अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है और स्वीकृति मिलने के बाद मशीन स्थापित कर सेवा शुरू कर दी जाएगी।
शिविर का संचालन और मौजूद गणमान्य लोग शिविर का संचालन अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री कुलदीप दुबे, जिला उपाध्यक्ष अनिल सेंगर, मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह राजावत, सुमन नायक और नवीन सिंह सेंगर सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IxoiKgV