शाहाबाद रामलीला में राम वनवास के दृश्य मंचित:दशरथ मरण और भरत चित्रकूट गमन ने दर्शकों को प्रभावित किया

हरदोई के शाहाबाद स्थित मोहल्ला पठकाना में आयोजित श्री रामलीला मेला में बीती रात राम वनवास, राम-केवट संवाद, दशरथ मरण और भरत चित्रकूट गमन के दृश्यों का मंचन किया गया। इन दृश्यों ने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया। कलाकारों ने राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास के दृश्यों को सजीवता से प्रस्तुत किया। कैकेयी द्वारा राजा दशरथ से राम के वनवास का वरदान मांगने के बाद, राम, लक्ष्मण और सीता अयोध्या से वन की ओर प्रस्थान करते दिखाए गए। अर्ध मार्ग में निषादराज द्वारा राम, लक्ष्मण और सीता को नदी पार कराने के दृश्य मंचित हुए। इसके बाद मंत्री सुमंत का अयोध्या लौटना और राजा दशरथ के प्राण त्यागने के दृश्यों ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला। भरत ने अपने भाई राम, लक्ष्मण और सीता को वापस लाने के लिए चित्रकूट की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान मेला स्थल पर महिलाओं और बच्चों की विशेष भीड़ देखी गई, जिन्होंने इन दृश्यों का अवलोकन किया। इस आयोजन की सफलता में मेला समिति, कलाकार और सहयोगी संगठनों की भूमिका सराहनीय रही। आयोजकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए समर्पित प्रयास किए। रामलीला ने धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश के साथ-साथ भाईचारे, आदर्श जीवन और त्याग की भावना को भी दर्शकों तक पहुंचाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/olqnNYG