बलिया में साइलेज उत्पादन शुरू:किसानों को मिल रहा तत्काल भुगतान, बढ़ रही आय
बलिया में साइलेज बनाने का कार्य शुरू हो गया है, इससे किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। साइलेज पशुओं के लिए एक पौष्टिक और स्वादिष्ट चारा होता है, जो उनकी सेहत और दुग्ध उत्पादकता में सुधार करता है। साइलेज हरे चारे को सुरक्षित तरीके से भंडारित करके बनाया जाने वाला एक पौष्टिक पशु आहार है। इसमें पशुओं के लिए आवश्यक ऊर्जा, प्रोटीन और खनिजों की भरपूर मात्रा होती है। रेवती प्रोग्रेसिव फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के डायरेक्टर राम प्रवेश पाण्डेय ने बताया कि यह साइलेज दुधारू पशुओं को खिलाने के काम आएगा। उनका मानना है कि इससे पशुओं के दूध में वसा की मात्रा कम नहीं होगी और दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए एक बड़ा वरदान है और उनके क्षेत्र में यह कार्य पहली बार हो रहा है। यह जिले का संभवतः पहला एफपीओ है जो साइलेज बनाकर हैदराबाद भेजेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों को उनकी खेत में खड़ी फसल का पैसा तुरंत मिल जा रहा है। किसान उपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि प्रति बीघे में आठ से नौ टन का औसत उत्पादन हुआ है, जिससे उन्हें प्रति बीघा 16 से 18 हजार रुपए मिले हैं। एक अन्य किसान अंजनी पाण्डेय ने कहा कि इस उत्पाद के आने से न केवल किसान लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v1jNAoi
Leave a Reply