मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, परिजन ने दोस्त पर लगाया आरोप, थाने के बाहर प्रदर्शन

मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, परिजन ने दोस्त पर लगाया आरोप, थाने के बाहर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने इकट्ठा होकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किया प्रदर्शन. मुरादाबाद में इस खौफनाक वारदात से मौके पर सनसनी मच गई. मृतक की पहचान शोभित ठाकुर के नाम से हुई है.

मामला जिले के कटघर थाना क्षेत्र का है. शोभित ठाकुर अपने 4-5 दोस्तों के साथ खड़ा था. अचानक किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. इसी दौरान किसी दोस्त ने शोभित के कनपटी पर तमंचा सटाकर फायर कर दिया, जिससे शोभित के सिर में गोली लग गई. वह तुरंत ही जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन जब तक शोभित ने दम तोड़ दिया.

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाकर खून के सैंपल लेकर जांच शुरू की. उधर, शोभित के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शोभित की हत्या की सूचना मिलने पर परिवार रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिजन बार-बार बदला लेने की बात कह रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतक के दोस्त ने ही उसे बुलाकर फंसाया है.

मृतक के परिजन ने लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे मृतक का ही दोस्त गौतम शामिल है. परिजन ने बताया गौतम उनके घर आया और शोभित को किसी बहाने से बाहर बुलाकर ले गया. कुछ ही देर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी और शोबित हमेशा के लिए उनसे छिन गया. परिजनों का कहना है कि पूरी वारदात किसी सोची-समझी साजिश के तहत की गई है.

पुलिस ने दिया आश्वासन

घटना के बाद गौतम का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया था. पुलिस ने देर रात तक इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि हत्याकांड को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन

शोभित ठाकुर की हत्या की खबर सुनते ही हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता कुछ ही देर में बड़ी संख्या में कटघर थाने पर पहुंच गए. उन लोगों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर लिया. थाने में जमकर नारेबाजी हुई और हालात तनावपूर्ण हो गए. वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बलदेवपुरी गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी फोर्स तैनात कर दी है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह का दावा है कि जल्द ही इस हत्या कांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती, तब तक परिवार चैन से नहीं बैठेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DpAeOoC