तेल माफिया मनोज गोयल पर हत्या का आरोप:आगरा में पीड़ित परिवार ने डीसीपी को दी एप्लीकेशन, कहा- अब जमीन हड़पना चाहता

आगरा में तेल माफिया मनोज गोयल पर एक परिवार ने आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि उनके बेटे का 15 साल पहले किडनैप हुआ था, जिसमें मनोज गोयल शामिल है। पीड़ित परिवार ने मनोज गोयल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बरहन के रहने वाले बृजेश चौधरी आज डीसीपी अतुल शर्मा से शिकायत करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 2008 में उनका कोल्ड स्टोरेज था। घाटा होने पर उन्होंने मनोज गोयल और गोविंद शर्मा को अपने कारोबार में शामिल किया। जिसमें दोनों ने एक करोड़ 35 लाख रुपये का घपला किया। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई। जिस पर मनोज गोयल ने धमकी दी। बृजेश चौधरी का कहना है कि मनोज गोयल ने उनके बेटे का किडनैप कर हत्या कर दी। किडनैप गए बेटे को बचाने के लिए 12 लाख रुपये की फिरौती भी दी। बेटे के लिए 25 बीघा जमीन को गिरवी रखा था। जिसे अब मनोज गोयल हड़पना चाहता है। बेटे की भी हत्या कर दी और जमीन भी लेना चाहता है। बृजेश चौधरी ने मांग की है कि उनकी जमीन वापस दिलाई जाए। कोल्ड स्टोरेज का मामला भी पुलिस अपने संज्ञान में ले। बृजेश चौधरी की पत्नी विनीता देवी ने बताया कि 15 साल पहले उनके बेटे को किडनैप कर लिया गया था। मनोज गोयल इसमें शामिल है। उसके खिलाफ कार्यवाही हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wht6qlj