सफाई व्यवस्था पर निरीक्षक को नगर आयुक्त की चेतावनी:ऋषि मांडवी जोन में निरीक्षण के दौरान गंदगी पर दिखे सख्त, सफाई के दिए निर्देश

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार की दोपहर बाद नाटी इमली भारत मिलाप स्थल और ऋषि मांडवी जोन के कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान ऋषि मांडवी जोन की कई कालोनियों के खाली पड़े प्लाटों में गंदगी देख उन्होंने क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अनुश्री श्रीवास्तव को तलब किया। लापरवाही पर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। और जल्द से जल्द सफाई करवाने का निर्देश दिया। इसके पहले उन्होंने भरत मिलाप स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नाटी इमली भरत-मिलाप स्थल का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली भरत मिलाप क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भरत मिलाप मैदान में जाने वाले रास्ते पर तुरंत इन्टरलॉकिंग कराये जाने के निर्देश दिये तथा भरत मिलाप मैदान के परिसर में स्थित मंदिर के रंगाई व पुताई कराने के निर्देश चीफ इंजीनियर नगर निगम को दिया। नगर आयुक्त ने इसके बाद ईश्वरगंगी तालाब का निरीक्षण किया। जहां साफ सफाई करायी जा रही है। नगर आयुक्त ने स्वच्छता और सफाई को ध्यान में रखते हुए ईश्वरगंगी तालाब के सौन्दर्यीकरण व सफाई के निर्देश दिये। नगर आयुक्त द्वारा नाटी इमली लेबर कालोनी में बेतरतीब फैले डिश केबल तारों का कराये जा रहे बंचिंग कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक अनुश्री श्रीवास्तव को फटकार
इसके पहले नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नए बने ऋषि मांडवी जोन के शिवदासपुर, सिंदुरिया कालोनी, पंचवटी, चांदपुर तिराहा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जलकल के द्वारा सीवर लाईन डाले जाने कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि सभी कालोनियों में के खाली प्लाटों में गंदगी देखने को मिला। उक्त के सम्बन्ध में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। खाली प्लाटों से कूड़ा साफ कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देश की अवहेलना करने पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अनुश्री श्रीवास्तव को सख्त चेतावनी दी गयी तथा तत्काल सफाई के निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग को लिखा लेटर
इस दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि इन क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग के द्वारा चांदपुर चौराहे पर रोड चौड़ीकरण के दौरान सिंदुरिया नाला व तालाब पूरी तरीके से भरे हुये हैं। जो लोक निर्माण विभाग द्वारा नाले के डायवर्जन नही दिये जाने के कारण हुआ है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग को लेटर लिखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, अधिशासी अभियन्ता एमके सिंह, सहायक अभियन्ता पियुष नेहरा आदि लोग उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EAhtfvd