सहारनपुर में श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पदयात्री को कुचला..मौत:शाकंभरी देवी रोड पर गांव चुहड़पुर कलां के पास हुआ हादसा

सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी के दर्शन को जा रहे युवक को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सैंपल लिया। मामला थाना बेहट रोड के गांव चुहड़पुर कलां का है। थाना बेहट के शाकंभरी देवी रोड पर गांव चुहड़पुर कलां के पास श्रदालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली ने आकाश (23) निवासी गांव हरपाल थाना रामपुर मनिहारान को कुचल दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आकाश गांव से शाकंभरी देवी जा रही पदयात्रियों को टोली में शामिल था। सभी आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में बनाए गए मंदिर के पीछे चल रहे थे। पीछे से तेज गति से आई दूसरे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने जैसे ही पदयात्रियों को बचाने के लिए कट मारा, ट्रैक्टर-ट्राली आकाश को कुचलते हुए निकल गई। हादसे की जिम्मेदार ट्रैक्टर-ट्राली को उसका चालक व उसके साथ ट्राली में सवार अन्य श्रद्धालु सड़क पर खड़ी कर भाग गए। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को सड़क से उठाया और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। मृतक आकाश अविवाहित था। उसका बड़ा भाई अक्षय है, जो विवाहित है। मां की मौत हो चुकी है। मजदूरी करके आकाश ही पिता महक सिंह उर्फ पप्पल की देखभाल करता था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4pTZjLJ