CGST गाज़ियाबाद में हुआ पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन:आयुक्त संजय लवानियां ने कहा- साहित्य ही भाषा के उत्थान और प्रयोग का सबसे प्रबल माध्यम
CGST गाज़ियाबाद में हुआ भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयुक्त संजय लवानियाँ ने कहा- “साहित्य ही भाषा के उत्थान और प्रयोग का सबसे प्रबल माध्यम है। उन्होंने कहा कि साहित्य ने भाषा के उत्थान को एक नए आयाम दिए हैं। अलग-अलग प्रकाशनों की पुस्तक आज केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्तालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2025 के तहत एक भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन करवाया गया। इस पुस्तक प्रदर्शनी में राजकमल प्रकाशन समूह, वाणी प्रकाशन समूह, सर्व भाषा ट्रस्ट ने शिरकत की। इस पुस्तक मेले में मून लिपि क्रियेशन द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया जिसमें हिंदी साहित्यकारों की सूक्तियों के हस्तनिर्मित बुकमार्क, पोस्टर, पोस्ट कार्ड इत्यादि प्रदर्शित किए गये।इस अवसर पर आयुक्त संजय लवानिया ने कहा कि साहित्य ही भाषा प्रभात का सबसे प्रबल माध्यम है। साहित्यकारों के माध्यम से हम भाषा के क्षेत्र में नई रचनात्मक वृत्तियों से जुड़ते हैं और किसी भी भाषा का उत्थान तभी संभव है। जब उसमें रचनात्मकता को पोषण प्राप्त हो।इस पुस्तक मेले में कार्यालयी कर्मचारियों के अतिरिक्त आस पास के सरकारी कार्यालयों के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने शिरकत की। यह रहे मौजूद इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त निधि गुप्ता, सहायक आयुक्त – राजभाषा सुविंदर कुमार, सहायक आयुक्त ख़ुशबू ओबरॉय, सहायक आयुक्त निर्मल कुमार त्रिवेदी, अधीक्षक राजभाषा KK गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RvHnycO
Leave a Reply