छेड़खानी का विरोध, किशोरी पर फावड़े से हमला:कुशीनगर की पीड़िता लखनऊ PGI में भर्ती, 3 दिन बाद कुछ देर होश आया

कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर एक किशोरी पर फावड़े से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल किशोरी मीना लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। परिजनों ने बताया कि तीन दिन बाद उसे कुछ देर के लिए होश आया था, लेकिन बाद में वह फिर बेहोश हो गई। यह घटना शुक्रवार की भोर में हुई, जब मीना पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थी। गांव के ही आरोपी विवेक राय ने उससे छेड़खानी का प्रयास किया। मीना द्वारा विरोध करने पर विवेक ने फावड़े से उस पर हमला कर दिया। फावड़ा सीधे उसके सिर में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गई। 4 तस्वीरें देखें… हमले के बाद मीना की भाभी उसे लेकर पहले जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज गईं। वहां से उसे लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, फावड़े के घाव से मीना की खोपड़ी और आंख को गहरा नुकसान पहुंचा है, जिससे उसके बचने की उम्मीद कम है। आर्थिक तंगी के कारण परिजन सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। यह वारदात बड़हरा बाबू टोला मउनहीं गांव में हुई। मीना (20 वर्ष) अपने माता-पिता को पहले ही खो चुकी है और उसका भाई दिहाड़ी मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। वह अपनी भाभी के साथ रहती है। हमले के बाद साथ की अन्य युवतियों ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी विवेक राय मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक राय को हिरासत में ले लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी जब्त कर लिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JF9Uyf8