बांके बिहारी मंदिर के दर्शनों का बदला समय:ढाई घंटे ज्यादा होंगे दर्शन,हाई पॉवर मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में लिया निर्णय
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बांके बिहारी मंदिर प्रवंधन के लिए गठित हाई पॉवर मैनेजमेंट कमेटी की हुई मीटिंग में दो मुद्दों पर सहमति जताते हुए उनको पारित करते हुए आदेश जारी कर दिया। इसमें सबसे अहम मुद्दा बांके बिहारी जी के दर्शन का समय बढ़ाने का था। मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार अब दर्शन ढाई घंटे अधिक होंगे। नए ऑफिस में हुई मीटिंग सोमवार देर शाम बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की अहम बैठक नए बनाये ऑफिस में की गयी। वृंदावन के लक्षमण शहीद स्मारक भवन में बनाये गए ऑफिस में कमेटी के अध्यक्ष हाई कोर्ट इलाहाबाद के रिटायर्ड जज अशोक कुमार की अध्यक्षता में 3 घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग चली। इस मीटिंग में दर्शनों के लिए VIP दर्शनों के लिए कटने वाली पर्ची बंद करने और दर्शनों का समय बढ़ाने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिया। कमेटी सचिव ने जारी किया आदेश बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय का आदेश कमेटी के सचिव और DM चंद्र प्रकाश सिंह ने जारी किया। जिसमे कहा गया कि कमेटी की 11 सितंबर को हुई चौथी मीटिंग में विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया था। जिसका आदेश 19 सितंबर को आदेश जारी किया था। यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा। यह रहेगा समय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गर्मियों में होली की दौज से दीपावली की प्रतिपदा तक दर्शन सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 तक और शाम को 4:15 से रात 9:30 तक खुलेगा। जबकि अभी तक मंदिर खुलने का समय सुबह 7:45 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 5:30 से रात 9:30 बजे तक खुलता था। दर्शन का समय बढ़ाने को लेकर गोस्वामी और भक्त जाता चुके हैं आपत्ति 11 सितंबर को हुई मीटिंग में दर्शनों का समय बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय का मंदिर के सेवायत गौरव गोस्वामी और मथुरा निवासी भक्त संजय हरियाणा व दीपक शर्मा आपत्ति जता चुके हैं। गौरव गोस्वामी ने अपने एडवोकेट के जरिये नोटिस जारी किया था वहीँ संजय हरियाणा और दीपक गोस्वामी ने इसको लेकर एक वाद मथुरा कोर्ट में दाखिल किया था। जिस पर कोर्ट ने निर्णय रिजर्व कर लिया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bS4eYLz
Leave a Reply