Papankusha Ekadashi 2025: पैसों की तंगी दूर करना चाहते हैं, तो पापांकुशा एकादशी पर करें ये अचूक उपाय!
Papankusha Ekadashi Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी मनाई जाती है. इस बार शुक्रवार, 3 अक्टूबर को पापाकुंशा एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी देवी की पूजा की जाती है. साथ ही, उनके निमित्त एकादशी का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत को करने से मनचाहा वरदान मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें पापांकुशा एकादशी पर करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. अगर आप भी आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पापाकुंशा एकादशी के दिन ये उपाय जरूर करें.
पापांकुशा एकादशी के उपाय
1.अगर आप आर्थिक तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पापाकुंशा एकादशी पर स्नान-ध्यान कर लक्ष्मी-नारायण जी की पूजा करें. पूजा के दौरान गाय के कच्चे दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक कर नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें.
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी.
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया..
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्.
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया..
2. अगर आप आमदनी और सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो पापाकुंशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें श्रीफल और तुलसी की मंजरी अर्पित करें. साथ ही, मंजरी अर्पित करते समय इस समय नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें.
“ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा”.
3. अगर आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं, तो पापाकुंशा एकादशी तिथि पर स्नान-ध्यान के बाद विष्णु जी और लक्ष्मी जी की पूजा के समय तुलसी माता की आरती करें और आरती के अंत में नीचे बताए गए मंत्र का जाप करें.
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते
4. अगर आप करियर और कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो पापाकुंशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी चढ़ाएं और फिर इस मंजरी को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. कहते हैं कि इस उपाय को करने से आमदनी और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/T5dlWjM
Leave a Reply