कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी स्टेशन से 4 आरोपी गिरफ्तार:यात्रियों से मारपीट और विवाद के आरोप में हुई कार्रवाई

कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर यात्रियों से मारपीट और विवाद करने का आरोप है। यह कार्रवाई 29 सितंबर 2025 को रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान की गई। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने दो ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा जो आपस में विवाद कर रहे थे। वहीं, गोविंदपुरी स्टेशन पर उपनिरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो यात्रियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे थे। संयुक्त टीम का गठन अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह और आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक सिद्धनाथ पाटीदार ने इस अभियान का नेतृत्व किया। जब इन व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया, तो वे और आक्रोशित हो गए और विवाद करने लगे। मौके पर शांति भंग और संज्ञेय अपराध की संभावना को देखते हुए, उन्हें धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पूरी तरह पालन किया गया। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nn6WkQb