बिजली का खंभा गिरने से मजदूर की मौत:प्रतापगढ़ में हाइड्रा मशीन से खंभा लगाते समय हुआ हादसा

प्रतापगढ़ के फ़तनपुर थाना क्षेत्र के छानापार गांव में सोमवार शाम बिजली का खंभा गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाम करीब साढ़े छह बजे हाइड्रा मशीन से नहर पटरी पर बिजली के खंभे खड़े किए जा रहे थे। उसी दौरान खंभा अचानक टूटकर मजदूर अरविंद कुमार (27 वर्ष) निवासी सैंडोरा गांव, थाना रानीगंज, के सिर पर गिर गया। खंभे के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी पूजा बार-बार बेसुध हो जा रही थी। परिवार पर सबसे बड़ा संकट यह है कि अरविंद की गोद में महज एक साल की बच्ची है, जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। घटना पर फ़तनपुर थाना पुलिस का कहना है कि मजदूर की मौत हादसे में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1or4GNK