बीजेपी नेता के बेटे की पत्नी समेत 8 पर FIR:अवैध संबंध, मकान-पैसे के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या को उकसाने का आरोप
संभल पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्रवधू के शादी से पहले से अवैध संबंध थे और बेटे को मकान व दो करोड़ रुपये के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया गया। यह घटना संभल जिले की चंदौसी तहसील के बहजोई कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला टंकी की है। भाजपा व्यापार सभा के सहसंयोजक अनिल कुमार वार्ष्णेय के 34 वर्षीय बेटे अंशुल वार्ष्णेय ने 27 सितंबर की सुबह एक किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत अंशुल की पत्नी सोनम वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार, विष्णु वार्ष्णेय, संजीव कुमार, लोकेश, पंकज कुमार वार्ष्णेय, संजीव और ममता रानी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि अंशुल की शादी 12 साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी के शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। अंशुल लखनऊ में कोटक महिंद्रा में नौकरी करता था। 27 सितंबर को वह लखनऊ से ट्रेन में सवार होकर सुबह 5 बजे चंदौसी पहुंचा। बहजोई आते समय रास्ते में प्रदीप कुमार, संजीव कुमार और लोकेश ने उसे रोककर ताना मारा कि “तू तो सोनम से कह रहा था कि आत्महत्या कर लूंगा, बड़ा बेशर्म है, आत्महत्या तूने नहीं की।” पिता ने यह भी बताया कि लखनऊ कोर्ट में तलाक का मुकदमा तैयार किया गया था। उनकी पुत्रवधू सोनम उनके दूसरे बेटे जयदीप वार्ष्णेय के घर में रहती है, जहां 26 सितंबर को उसके साथ अभद्र व्यवहार और कई बार मारपीट भी की गई। उनका बेटा अपनी एक बेटी की वजह से सब कुछ बर्दाश्त कर रहा था और परिवार तोड़ना नहीं चाहता था। पुत्रवधू और उसके परिवार के लोग उसे लगातार प्रताड़ित करते थे, जिसकी वजह से अंशुल डिप्रेशन में रहता था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9jYyOiz
Leave a Reply