क्रॉकरी सिटी के नाम से मशहूर खुर्जा से जुड़ी रोचक बातें जानें
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मौजूद खुर्जा को देश की क्रॉकरी सिटी तक पुकारा जाता है. यहां मिट्टी के बर्तन से लेकर चीनी मिट्टी से बनी चीजें बेहद अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ व्यापार का भी बड़ा केंद्र हैं. इसलिए इसे इस मामले में वर्ल्ड फेमस तक माना जाता है. कहते हैं कि इस शहर में क्रॉकरी से जुड़ी चीजों को मुगलों के समय से बनाया जा रहा है. इन बर्तनों में फारसी शैली के डिजाइन नजर आते हैं. कहते हैं कि इस शहर में 500 से ज्यादा सिरेमिक और पॉटरी यूनिट हैं और यहां की क्रॉकरी भारत के साथ ही विदेश में भी निर्यात होती है.
यहां ज्यादातर महिलाएं घरों पर पेंटिंग और साज सजावट का क्रिएटिव काम करती हैं. खुर्जा की गलियों में घूमते हुए इन रंग-बिरंगे बर्तनों से सजी दुकानों को देखने का अनुभव बेहद शानदार होता है. चलिए आपको बताते हैं इस शहर से जुड़ी कुछ रोचक बातें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uLWDR2T
Leave a Reply