महोबा में हवन के दौरान मधुमक्खियों का हमला:एक ही परिवार के 10 सदस्य हुए शिकार, 6 की हालत गंभीर
महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के भड़रा गांव में शारदीय नवरात्रि के दौरान हवन पूजन करते समय मधुमक्खियों के झुंड ने एक ही परिवार के 10 सदस्यों पर हमला कर दिया। यह घटना खेत में स्थित एक पुराने पूजनीय स्थान पर हुई, जहां हर वर्ष कथा का आयोजन किया जाता है। परिजनों के अनुसार, कथा संपन्न होने के बाद हवन पूजन किया जा रहा था। हवन से उठने वाले धुएं के कारण पास के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते की मधुमक्खियां भड़क गईं और अचानक हमलावर हो गईं। मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयासों के बावजूद परिवार के लगभग 10 सदस्य घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों में 19 वर्षीय प्रतीक्षा (अखिलेश की पुत्री), 65 वर्षीय मालती (संतोष कुमार की पत्नी), 15 वर्षीय आर्या (मिथलेश कुमार की पुत्री), 27 वर्षीय कुलदीप (रामसुखलाल के पुत्र) और 19 वर्षीय वीरेंद्र (पहलवान के पुत्र) शामिल हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर जारी है। पड़ोसी और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। मधुमक्खियों के इस अचानक हमले से पूरे परिवार और गांव में दहशत फैल गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान आसपास मधुमक्खियों के छत्तों के प्रति सावधानी बरतें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sQBRAwT
Leave a Reply