Viral Video: फोर व्हीलर, टू व्हीलर नहीं एक पहिये की गाड़ी से घूमेगा लद्धाख, 400 KM करेगा सफर

Viral Video: फोर व्हीलर, टू व्हीलर नहीं एक पहिये की गाड़ी से घूमेगा लद्धाख, 400 KM करेगा सफर

ट्रैवल व्लॉगिंग की दुनिया में आए दिन खुद को फेमस करने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करते रहते हैं, लेकिन इन दिनों जो व्लॉगर ने किया उसने हर किसी को चौंका दिया. मशहूर ट्रैवल व्लॉगर शक्ति सिंह शेखावत ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने ऐलान किया है कि वे मनाली से लद्दाख तक की लगभग 400 किलोमीटर से भी लंबी यात्रा किसी कार, बाइक या स्कूटर से नहीं बल्कि एक पहिये वाले वनव्हील पर पूरी करेंगे.

मनाली से लद्दाख का सफर वैसे ही बेहद कठिन माना जाता है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, तेज मोड़, मौसम की अनिश्चितता और ऊबड़-खाबड़ रास्ते इस यात्रा को रोमांचक तो बनाते हैं, लेकिन साथ ही खतरनाक भी. आमतौर पर लोग इस सफर के लिए मजबूत गाड़ियां या बाइक्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में शेखावत का यह निर्णय वाकई चौंकाने वाला है कि वह सिर्फ एक पहिये वाले बोर्ड पर इस सफर को तय करेंगे. जैसे ही शक्ति सिंह ने अपने इस साहसिक सफर की घोषणा एक वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर की, इंटरनेट पर हलचल मच गई.

लोगों ने जमकर की तारीफ

वीडियो में उन्होंने साफ कहा कि लोग इस रूट पर कारों और बाइकों से जाते हैं, लेकिन वे इस बार कुछ अलग करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यह यात्रा एक सीरीज के रूप में दिखाई जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी. ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही लोगों के बीच छा गई. कोई इसे पागलपन कह रहा है, तो कोई इसे अब तक का सबसे साहसी कदम बता रहा है. लोगों के बीच के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर यह संभव कैसे होगा

हालांकि, बहुत से लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि ये भी ठीक है, मुझे लगता है वनव्हील हमारी उम्मीद से बेहतर साबित होगा. दूसरे ने उत्साह जताते हुए कहा कि चलो भाई!! ऑल द बेस्ट! एक अन्य ने लिखा कि ये तो कमाल है, भाई! ऐसा एडवेंचर तो आज तक किसी ने सोचा भी नहीं.. शक्ति भाई, दिखा दो अपनी ताकत… शुभकामनाएं.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Shakti Singh Shekhawat | India 🇮🇳 (@traveling_mondays) द्वारा साझा की गई पोस्ट

हालांकि, सभी प्रतिक्रियाएं सिर्फ उत्साह भरी नहीं थीं. कई लोगों ने उन्हें आगाह भी किया कि यह सफर आसान नहीं है. लद्दाख की सड़कें मुश्किल मोड़ों, ऊंचाई और बदलते मौसम के लिए जानी जाती हैं. ऑक्सीजन की कमी, ठंडी हवाएँ और रास्ते में आने वाले खतरनाक ट्रैक किसी भी वाहन चालक को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में सिर्फ एक पहिये पर सफर करना बेहद जोखिम भरा साबित हो सकता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tukDya4