जिम जाने से परेशान सास ने बहू से कराई लूट:वेस्टर्न कपड़े और जेवर पहनकर निकलने से परेशान थी, सबक सिखाना चाहती थी

मुजफ्फरनगर बहू को सबक सिखाने के लिए सास ने बहू से लूट करवा दी। सास अपनी बहू के वेस्टर्न कपड़े, ज्वैलरी पहनने और जिम जाने की आदत से परेशान थी। उसे समझाया कि वो ऐसा न करे। इतनी जेवर और वेस्टर्न कपड़े पहनकर न निकले, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद सास ने लूट की प्लानिंग की। जिस ई–रिक्शे से वह जिम जाती थी। उसके ड्राइवर को प्लान में शामिल किया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की। सोमवार को पुलिस ने ड्राइवर समेत लूट में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूटे गए जेवर भी बरामद कर लिए। आरोपी सास फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के नूर नगर का है। अब जानिए पूरा मामला… ई-रिक्शा में बैठकर हकीम के पास जा रही थी बहू एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया– हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र की मोहम्मदपुर जट की रहने वाली पूजा पत्नी गोपाल ने पुरकाजी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया– रविवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र के बुढ़पुर जट निवासी वीर सिंह के ई-रिक्शा में बैठकर पुरकाजी के गांव नूरनगर में हकीम के पास जा रही थी। 3 जोड़ी बाली और लॉकेट लूट लिया नूरनगर में रजवाहा की पटरी पर बाइक सवार दो युवकों ने ई-रिक्शा रुकवा कर उसे धमकाते हुए सोने की 3 जोड़ी बाली और लॉकेट लूट लिया। पीड़िता ने लूट कराने के लिए ई-रिक्शा चालक वीर पर शक जताया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसआई निशा की अगुवाई में टीम गठित की। पुलिस ने ई-रिक्शा ड्राइवर वंश को हिरासत में लिया पुलिस टीम ने जांच शुरू की। शक के आधार पर मंगलौर थाना क्षेत्र के ई-रिक्शा ड्राइवर वंश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने साथियों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद जट निवासी अंकुर कुमार और वीर सिंह को गिरफ्तार किया। दो आरोपियों का पूजा के घर आना-जाना था पूछताछ में पता चला वीर सिंह और अंकुर का पूजा के घर आना-जाना था। इस कारण पूजा की सास रेखा उन्हें जानती थी। रेखा ने कहा- उसकी बहू पूजा अधिक जेवर पहनती है। जिम भी जाती है। उसे यह सब पसंद नहीं है। उसने बहू पूजा को सबक सिखाने के लिए वीर और अंकुर के साथ लूट की प्लानिंग बनाई। घर से निकलते ही लुटेरे को दी सूचना आरोपियों को भी रुपए की जरूरत थी। इसलिए वह तैयार हो गए। तय हुआ कि पूजा कहीं बाहर जाएगी तो वीर सिंह, अंकुश, वंश और रजत को सूचना देगा। दोनों ई-रिक्शा को सुनसान जगह रोककर लूट करेंगे। क्योंकि पूजा रजत और वंश को नहीं जानती है। इसलिए शक भी नहीं होगा। इसके बाद तीनों ने मिलकर पूजा के साथ लूटपाट की। एसएसपी ने बताया सास रेखा और लूट में शामिल रजत फरार है। एसएसपी संजय वर्मा ने महिला उप निरीक्षक निशा और महिला कांस्टेबल स्वाति को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। —————————————- ये खबर भी पढ़ें… प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगाई:सुसाइड से पहले दोस्त को VIDEO भेजा, दोनों गुरुग्राम में जॉब करते थे प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की दुपट्‌टे से गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। दोनों एक ही कंपनी में इंजीनियर थे। हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम की घटना है। पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद बात हत्या और सुसाइड तक पहुंच गई। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वीडियो भी भेजा था। दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम सेक्टर-37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी पहुंची। यहां फ्लैट में दोनों के शव मिले। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XEsQFN7