आजमगढ़ में एएनएम को किया गया निलंबित:आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में प्रदेश में पांचवी रैंक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

आजमगढ़ डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर डीएम ने आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, टीबी मरीजों का चिन्हांकन सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। जहां पर एक से अधिक एएनएम तैनात हैं। वहां से उनको हटाते हुए रिक्त एएनएम सेन्टर पर तैनाती किया जाए। उन्होने कहा कि जो एएनएम नई तैनाती स्थल पर निर्धारित अवधि मे कार्यभार ग्रहण नही करती हैं। उनको तत्काल निलम्बित किया जाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एक भी संस्थागत प्रसव न कराने वाली आशाओं को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उनके स्थान पर नई आशाओं को नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। गोल्डन कार्ड बनाने में पांचवी रैंक डीएम ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में 5वीं रैंक है। जिस पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं बीओसीडब्ल्यू (श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक) का शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। प्राइवेट अस्पतालों को आवश्यतानुसार मल्टीपल आईडी वितरित करें तथा जितने भी आईडी दी जाए। उतने आयुष्मान मित्र भी तैनात होने चाहिए। जिन अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड से शून्य ईलाज किया गया है। उनका इन्पैनल्ड निरस्त करें। इसके साथ ही यू-विन पोर्टल पर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण की फीडिंग की प्रगति बढ़ायी जाए। डीएम ने एचएमआईएस पोर्टल पर बच्चों के पंजीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनका उपचार करें एवं उनमें आयरन की गोली का वितरण करें। उन्होने कहा कि जहां पर एनीमिक बच्चों के पंजीकरण की प्रगति कम है। वहां पर विशेष रूप से चिन्हीकरण कराते हुए पंजीकरण की प्रगति बढ़ायें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SL93ETR