कानपुर देहात में छेड़खानी करने वाले 3 अरेस्ट:ओवरब्रिज और सड़क किनारे महिलाओं से कर रहे थे अश्लील हरकतें, मुकदमा दर्ज

कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और राहगीरों के सामने अश्लील हरकतें करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन गतिविधियों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिससे बाद पुलिस ने कार्यवाही की है। भोगनीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुमन दीक्षित ने ओवरब्रिज के नीचे महिलाओं के सामने अभद्र हरकतें करते हुए देवराहट थाना क्षेत्र के कलुआताला निवासी वीर सिंह को पकड़ा। इसी क्रम में, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार रजन ने पुखरायां मेन रोड स्थित गेस्ट हाउस के पास से अकोढ़ी मोड़ निवासी रामशंकर सविता को गिरफ्तार किया।इसके अलावा, मूसानगर रोड किनारे हलधरपुर में एक दुकान के पास अश्लील हरकतें कर रहे मूसानगर के बिबियापुर निवासी मासंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करना कानूनी अपराध है। ऐसी गतिविधियों से न केवल समाज में अशांति फैलती है, बल्कि महिलाओं और राहगीरों की सुरक्षा व गरिमा पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1uVHbq5