एटा में वाहन ने बाइक सवार को रौंदा:शरीर के उड़े चीथड़े, बाइक दो टुकड़े; पुलिस ने अवशेष बटोरे, एक साल पहले हुई थी शादी

एटा के सकीट थाना क्षेत्र में आसपुर रोड पर एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अज्ञात भारी वाहन ने उसकी अपाचे बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक दो टुकड़ों में बंट गई और युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए। राहगीरों ने तत्काल सकीट थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे पड़े अवशेषों को इकट्ठा किया। युवक की पहचान पुष्पेंद्र पुत्र राम प्रकाश, निवासी मनसून नगर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुष्पेंद्र मदर डेयरी खुर्जा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र लेबर लेने अपने गांव आया हुआ था और बावली जा रहा था, तभी वह इस हादसे का शिकार हो गया। उसकी शादी वर्ष 2024 में ही हुई थी। मृतक के चाचा सुरेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र मदर डेयरी में काम करता था और लेबर लेने बावली जा रहा था। बावली के पीछे पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। थाना प्रभारी सकीट राजकुमार सिंह ने बताया कि आसपुर रोड पर अपाचे सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TAHn5I7