ससुराल में युवक की करंट लगने से मौत:साली की शादी में आया था, फर्राटे पंखे से लगा करंट
संभल जिले के चंदौसी में ससुराल आए एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। युवक अपनी साली की शादी में शामिल होने आया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सोमवार को चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान बहजोई कोतवाली के भरतपुर गांव निवासी 22 वर्षीय राजू पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। राजू अपने पीछे पत्नी कुमकुम और एक साल की बेटी राधिका को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि रात में सोते समय उसे फर्राटे पंखे से करंट लगा, जिससे वह लड़खड़ाकर गिर गया। काफी देर तक परिजनों को घटना की जानकारी नहीं हुई। लगभग एक घंटे बाद परिवार के एक सदस्य की आंख खुली तो उसने राजू को जमीन पर गिरा देखा। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस ससुराल ले आए। कस्बा नरौली के मोहल्ला मनसा देवी निवासी दिनेश पुत्र जागन की पुत्री की शादी की तैयारियां चल रही थीं, जिसमें राजू मेहमान के तौर पर आया था। घटना की जानकारी मिलने पर चंदौसी सीओ मनोज कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने घटना का समय रात करीब 2:30 बजे बताया है, जबकि पुलिस को सुबह सूचना मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pWVdbtG
Leave a Reply