अवध विवि में बड़ा ऐलान 75% उपस्थिति अनिवार्य:दीक्षांत समारोह में लगेगी भव्य प्रदर्शनी, तैयारियां तेज
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन को लेकर बैठक हुई। बैठक में विवि परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। कुलपति ने दोहराया कि छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, इससे कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा हुई। तय हुआ कि समारोह में हैंडीक्राफ्ट, पर्यावरण, फाइन आर्ट्स और फैशन डिजाइनिंग की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र होगी। कुलपति ने साफ-सफाई, नियमित स्वच्छता अभियान और बेहतर पार्किंग व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शोधपीठों को और सक्रिय करने तथा शोध ग्रंथों व शोध पत्रों पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए सकारात्मक सोच और सोच में बदलाव जरूरी है, तभी विश्वविद्यालय एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बन सकेगा। इस दौरान कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि परिसर में अब बिना क्यूआर कोड आधारित पास के कोई वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eskbN6p
Leave a Reply