नगरपालिका ईओ, चेयरमैन समेत 5 नामजदों के घर नोटिस चस्पा:वरिष्ठ लिपिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू की
इटावा में नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव ने कथित तौर पर प्रमोशन न होने से लगातार मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतक के परिवार ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के अनुसार राजीव यादव कुछ समय से नगरपालिका में उत्पीड़न का शिकार हो रहे थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने यमुना नदी में छलांग लगा दी। दूसरे दिन एसडीआरएफ ने शव बरामद किया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और प्राथमिक जांच के बाद मामले की गहन विवेचना शुरू की। मृतक के पुत्र ने समाजवादी पार्टी की नगरपालिका परिषद की महिला चेयरमैन ज्योति गुप्ता उनके पति पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू, ईओ संतोष कुमार मिश्रा, दो रिटायर्ड कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक राजीव यादव सुसाइड करने से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट भी अपने घर पर छोड़ गए थे। सोमवार को विवेचना अधिकारी काशिफ हनीफ ने मामले की जांच के लिए सभी नामजदों के घर जाकर उन्हें नोटिस मिलने के दो दिन के अंदर अपने समक्ष पेश होने का नोटिस चस्पा किया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि सभी आरोपी अपना पक्ष स्पष्ट रूप से पेश कर सकें। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट परिवार से अपने कब्जे में लिया और इसे एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि सुसाइड नोट वास्तव में मृतक ने ही लिखा है या नहीं।क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय ने बताया कि मुकदमा मृतक के पुत्र द्वारा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि विवेचना अधिकारी कई बार आरोपियों के घर गए, लेकिन कोई भी आरोपी या उनके परिवार के सदस्य उपस्थित नहीं पाए। इसी कारण सभी नामजदों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।अभय नारायण राय ने आगे बताया कि यदि नोटिस के बावजूद आरोपी विवेचना अधिकारी के समक्ष पेश नहीं होंगे, तो न्यायालय से आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया जाएगा। इसके बाद धारा 84 और 85 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qshUZLO
Leave a Reply